बम-बम बोल रहा है काशी… जी हां, यह प्रियंका चोपड़ा निर्देशित भोजपुरी फिल्म है. रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म अपनी अश्लीलता को लेकर चर्चा में आ गयी है. साथ ही 10 जून को यह पूरे देश में रिलीज भी हो गयी. फिल्म के प्रोमोशन को लेकर सिने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा नौ जून को पटना आयी थी. उन्होंने अश्लीलता को गलत नहीं बताया. इसी पर युवा साहित्यकार आशीष चतुर्वेदी ने राजनीतिक अड्डा के लिए अपने बेबाक विचार रखे. पढ़िये पूरी रिपोर्ट एक नये अंदाज में…
एक गांव में बड़ा ही सुप्रसिद्ध, संस्कारी परिवार रहता था. उनकी मीठी बोली, सुंदर व्यवहार के सभी कायल थे. उस परिवार की सबसे बड़ी खासियत थी, उनकी बोली. बोलने की शैली का हर कोई दीवाना था. यूं कहिए, उनके मुख से शहद टपकता था. एक-एक शब्द चीनी की चाशनी में घोला रहता था. जैसी बोली थी, वैसा व्यवहार. साक्षात ईश्वर का सृजन था, वह परिवार.
समय बदला, पैसे की लालसा बढ़ी
समय बदला, परिवार में एक-दो नये सदस्यों का आगमन हुआ. शुरू में सब कुछ ठीक था, पर जैसे-जैसे वे बड़े हुए, धन कमाने की लालसा तीव्र हुई, वह भी तीव्र तरीके से. फलस्वरूप इसके लिए उन्होंने रास्ता भी तीव्र अपना लिया. अनेक प्रकार के अनुचित कार्यों से जुड़ कर धन कमाने भी लगे. अब ऐसे कार्यों से संस्कारी परिवार का ह्रास होने लगा. जो परिवार अपने मीठे व्यवहार के कारण प्रसिद्ध था, वह अब अनुचित कार्यों से जाने जाना लगा.
दो खेमों में बंट गया परिवार
परिवार अब दो खेमों में में बंट गया था. एक खेमा परिवार की मूल संस्कृति को बचाने वाला और दूसरा केवल धन कमाने के उद्देश्य से अपने ही मूल्यों को ताक पर रखने वाला. फलस्वरूप आपसी लड़ाई के चलते बाहरी लोग भी आकर परिवार के मूल्य व संस्कृति का मजाक बना कर चलते बनते थे.
दोनों खेमे आज भी सक्रिय
दोनों खेमे आज भी सक्रिय हैं, एक अपनी संस्कृति बचाने की जद्दोजहद में, तो दूसरा रायता फैलाने की जुगत में. बाहरी लोग आज भी मजे लेकर चले जाते हैं. आप बताइए, जब तक अपने ही हाथों से अपना ही बंटाधार करेंगे, तो दूसरे तो कभी भी मजे लेने की जुगत में रहेंगे या नहीं?
कथा के पीछे की बातें
इस कथा का भोजपुरी से सीधा संबंध है और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बम बम बोल रहा है काशी’ से भी, जिसकी अश्लीलता से भरे होने के कारण काफी आलोचना हो रही है. पर, चूक कहां है यह हमें देखना है.
(नोट : पटना में फिल्म प्रोमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा का लिया गया फोटो)