बिहार का टॉपर्स घोटाला राजनीतिक गलियारों में हॉट केक बना हुआ है. सत्ता पक्ष मतलब महागठबंधन की नीतीश सरकार जहां कार्रवाई करने की बात कह रही है, वहीं भाजपा से लेकर वामपंथी पार्टी तक बिहार सरकार को घेरने में लगी है. इसी कड़ी में शनिवार को इनकलाबी नौजवान सभा ने पटना कॉलेज के समक्ष नुक्कड़ सभा के माध्यम से नीतीश सरकार को घेरने का काम किया. इनकलाबी नौजवान सभा का पूरा समर्थन माले ने दिया. मौके पर मनीष कुमार सिंह, कमलेश कुमार, अजय कुमार, शशि यादव, मुर्तजा अली आदि रहे. नुक्कड़ सभाएं चितकोहरा, आशियाना नगर, गांधी मैदान, कंकड़बाग आदि इलाकों में हुईं. गौरतलब है कि इंटर टॉपर घोटाला मामले में बिहार बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर, उनकी पत्नी उषा सिन्हा, पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा, पूर्व सचिव श्रीनिवास तिवारी समेत कई गिरफ्तार किये गये हैं और न्यायिक हिरासत में हैं, वहीं एक आरोपित टॉपर नाबालिग होने के कारण रिमांड होम भेजी गयी है. फोटो में पटना में नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्रदर्शन करते इनकलाबी नौजवान सभा के लोग.